पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के बिगड़े बोल...कहा, 2026 में बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद TMC के सभी मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से निकालकर सड़क पर फेंक देंगे...इससे पहले सुवेंदु कह चुके हैं..'सबका साथ' की कोई जरूरत नहीं. सुवेंदु अधिकारी के विवादित बयान पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि ये लोग मुसलमानों से नफरत करते हैं. आजादी के आंदोलन में RSS की भूमिका नहीं थी जबकि सभी धर्म के लोगों ने बलिदान दिया. अगर इतनी नफरत है तो केवल विधायकों को क्यों सभी मुस्लिमों को निकाल दो, केवल हिंदुओं के लिए चुनाव करो. लेकिन फिर इनका हिन्दू–मुस्लिम का मुद्दा खत्म हो जाएगा. सुवेंदु अधिकारी जैसे लोग असभ्य और अशिक्षित हैं.